नमस्कार,
कुछ दिनों के बाद दीपावली का बड़ी धूम-धाम से मनाया जायगा । जो भारत के वासी ज्यादातर ही मनाते आ रहे हैं। लोग इस मौके पर अपने-अपने घरों की सफाई आदि करते हैं। वहीँ अपने घरों मे ही अछि-अच्छी मीथायीयाँ आदि बनते हैं। अवम घरों पर तेल के दीये जलाते हैं। और पटाके भी चलते हैं। मैं इस अवसर पर सारे भाई बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ, तथा प्रार्थना करता की धरती पर खुशाली हो और लोगो में भाई-चारा बढे अवम सारे सुखी हो।
द्वारा- भजन सिंह घारू