Saturday, September 24, 2011

यह धरती कितनी सुन्दर है.



यह धरती पेट पालती है.


यह सबका जीवन सवांरती है.


यह धरती कितनी सुन्दर है..


यह सात समुद्रों को जोड़े है.


यह सात महादिपों को जोड़े है.


यह विभिन्नताओं से लदी हुई,


यह सब ग्रहों का दम तोड़े है.


यह धरती कितनी सुन्दर है..


कहीं जल की नदियाँ बहती हैं,


कहीं झरनों की कल-कल होती है,


कहीं रंग-बिरंगे पक्षी विचरण करतें है,


कहीं धरती श्वेत-चादर ओढ़े सोती है,


यह धरती कितनी सुन्दर है..


कहीं पेट में खनिजों को पाले है,


कहीं पेट से आग उगाले है,


कहीं छेड़े तो यह झटके है,


कहीं स्वर्ण से भरे मटके हैं,


यह धरती कितनी सुन्दर है..


यह धरती कितनी सुन्दर है..


The Earth is so beautiful.



It brings the earth's belly.


It is everyone's life reform,


The Earth is so beautiful ..


It is added to the seven seas.


It is added to seven continents.


It is loaded with variables;


It has broken out of breath all the planets.


The Earth is so beautiful..


Rivers where the water flows,


Of water somewhere sweet - songs is


Where color - colorful birds perform variance is


Earth than white - sleeps wrapped in sheets,


The Earth is so beautiful..


Minerals is to raise somewhere in the stomach,


flow the fire is far from the stomach,


Shocks than it is carried out,


Somewhere that pot full of gold,


The Earth is so beautiful ..


The Earth is so beautiful..


Sunday, September 18, 2011

मित्रों,



हम अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते और अगर हम किसी भी समस्या के आने से अपनी पावर्स का सही उपयोग करें तथा समस्या का निपटारा करें. अन्यथा वहीँ समस्या नासूर बन जायगी. इसके विरुद्ध यदि बार-बार एक ही तरह की समस्या आती है तो इस का अर्थ यह हुआ कि हम ने सही समय पर इसका इलाज नहीं किया. मैं समझता हूँ कि हमें अपना पद छोड़ देने में ही हम सब की भलाई है .
 
Friends,



We can not run away from responsibility and if we encounter problems with any of the Powers of the use and disposal problem. While the problem shall otherwise become cancerous. Against you again and again the same kind of problem, this means that we have not tackled at the right time. I left his office to us is the good of us all.