सचिन को सलाम।
सचिन जैसे महान बल्लेबाज की तारीफ करना दिए को बाती दिखाने के संमान है। इतनी महान भारत देश का सपूत होना हमारे लिए गर्व की बात है। दूजे लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। हर आदमी को इससे सीख लेनी की जरुरत है। अगर समय रहते भी लोग समझ जाय तो बहुत अच्छा होगा। मुझे लगता है की आजकल देश में
ऐसे लोगो की सख्त जरुरत है। मैं दूजों की बात नहीं करता मैं तो अपनी बात करता हूँ , दूजे को सीख देने से पहले अपने गरेबान में झाकना होगा , वैसे भी इमानदार लोगो दूर होते जा रहें है।
एक बार फिर ऐसे महान खिलाडी को मेरा सलाम !
द्वारा-भजन सिंह घारू
No comments:
Post a Comment