Monday, September 5, 2011

शिक्षक दिवस ,
आज शिक्षक दिवस है.इसे डॉ.राधाकृसना के जन्म दिवस को समर्पित किया गया है.डॉ.राधाक्रिस्नन आजाद भारत के दूजे रास्ट्रपति थे. देश के समस्त नागरिकों को मैं  इस दिन की  बधाई देता हूँ. खास तौर को   ऐसे लोगों को जो इस पेशे से नाता रखते हैं. देश की आने वाली पीड़ी को सही दिशा देने की जरुरत है. और वे इमानदारी से अपना काम करें.

No comments:

Post a Comment