संसद भवन
संसद (पार्लियामेंट) भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है। यह द्विसदनीय व्यवस्था है। भारतीय संसद में राष्ट्रपति तथा दो सदन - लोकसभा एवं राज्यसभा होते हैं। राष्ट्रपति के पास संसद के
दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने या स्थगित करने अथवा लोकसभा को भंग करने की
शक्ति है।
लोक सभा
में राष्ट्र की जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं जिनकी अधिकतम संख्या 552 है.
राज्य सभा एक स्थायी सदन है जिसमें सदस्य संख्या 250 है.
राज्या सभा के
सदस्यों का निर्वाचन / मनोनयन 6 वर्ष के लिए होता है.
जिसके 1/3 सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष में सेवानिवृत्त होते है।
द्वारा -: भजन सिंह घारू
No comments:
Post a Comment