१० मार्च २०१०,
९ मार्च २०१० को राज्य सभा में महिला आरक्षण बिल पास हुआ। यह अच्छा हुआ । देश की महिलाओं की भागीदारी अवसयक है। इससे देश में खुशयाली आयेगी। और महिलाओं को समानता का अवसर मिलेगा। वरन इस पुरष परधान समाज ने अपना दबदबा जमा लिया था। शायद अब समाज का सवरूप बदलेगा । देश सही दिशा कीं और प्रगति करेगा।
No comments:
Post a Comment