Thursday, September 8, 2011

दिल्ली ब्लास्ट की निंदा ,
आज समय आ गया है कि जब सब को एक साथ मिलकर  देश को  मजबूत करना होगा.ऐसे धमाकों की हम सब निंदा करनी चाहिए सर्कार पर दबाव बनाना चाहिए की वो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही करें. अगर सरकार कारवाही नहीं करती है तो जनता को भ्रस्तचार से पहले देश द्रोही काम करने वालों के विरुद्ध लामबंद होने की जरुरत है. देश द्रोहिओं को हर हालत में जितनी जल्दी हो सजा मिलनी चाहिए . इस में सरकार को थोड़ी सख्ती से काम लेने की जरूरत है.
हामारी सहनशीलता को कमजोरी समझते हैं.
जो भी इस खबर को पढता है उसका पहला काम यही है की वह इंटरनेट के माद्यम से इस की निंदा करे और अपने साथिओं में भी ऐसा करने को कहना चाहिए.

Monday, September 5, 2011

शिक्षक दिवस ,
आज शिक्षक दिवस है.इसे डॉ.राधाकृसना के जन्म दिवस को समर्पित किया गया है.डॉ.राधाक्रिस्नन आजाद भारत के दूजे रास्ट्रपति थे. देश के समस्त नागरिकों को मैं  इस दिन की  बधाई देता हूँ. खास तौर को   ऐसे लोगों को जो इस पेशे से नाता रखते हैं. देश की आने वाली पीड़ी को सही दिशा देने की जरुरत है. और वे इमानदारी से अपना काम करें.