Wednesday, February 24, 2010

सरकार को मह्घाई रोकने के सखत उपाय करने होंगे ताकि हर व्यक्ति आराम से आपना जीवन यापन कर सके । इस प्रकार के उपाए करे जो फयदेमद हो । इसमें नेशनल कार्ड जारी करने होगें और दामों मैं अंतर लाना होगा । दाम को सम्पन्नता के साथ मिलाकर तह करना होगा , जैसे आदमी आपनी मर्जी से उचे दामों से खरीदता है वैसे ही मिलेगा तथा सरकार को फायदा होगा । अनुदान या रियात बंद हो जाए तो उचित होगा ।
आज का समय बड़ा महत्वपूर्ण है जो सबकी कदर करते हैं उसकी उपरवाला भी कदर करता है । समय जब बीत जाता है तो आदमी पश्ताने के आलावा कुश नही कर सकता । इसलेया आदमी को अपना काम समय पर करना जरुरी हो जाता है। द्वारा-भजन सिंह घारू