Tuesday, March 1, 2011

महाशिव रात्रि

महाशिव रात्रि ,

हमारे यहाँ देवी-देवताओं की पूजा अर्चना प्राचीन समय से चली आ रही है। जिसमे महाशिवरात्रि का अपना महत्व है । हिन्दू धर्म भगवान शिवजी अपना अलग स्थान है। इस दिनलोग व्रत रखते हैं तथा शिव मदिर मै जा कर पूजा अर्चना करते है। अवं भगवान से अपनी तथा अपने परिवार की खुश-हाली की मन्नत मांगते है।

महिलायं भी इस दिन पर व्रत रख कर अपने तथा अपने परिवार की सुखद कामना करती है। और भोले बाबा सबकी झोली भरते है। मै अपनी और से गूगल नेट के द्वारा भोले बाबा से समस्त जगत की खुश-हाली कामना करता हूँ। कल २ मार्च २०११ को महाशिव रात्रि की सबको बहुत-बहुत बधाई।

द्वारा - भजन सिंह घारू

No comments:

Post a Comment