Tuesday, August 27, 2013

खाद्य सुरक्षा बिल

खाद्य सुरक्षा बिल 
दिनांक २६ अगस्त २०१३ का दिन भारत की जनता के लिए बहुत ही महत्व का दिन बन गया है. एस दिन लोक सभा ने खाद्य सुरक्षा बिल को पारित किया , पहले तो मैं सब ससद  सदस्यों  को बधाई देता हूँ कि  उन्हे भूखों का ख्याल तो  आया।  उसके बाद मैं  कांग्रेस की अद्यक्ष   को बधाई देता  हूँ , समस्त देश वासी उम्मीद लगाकर इंतजार करतें हैं कि  नेताओं की अच्छी  सोच देश को और आगे ले जायेगी।  लेकिन  उन लोगों को सबक लेना चाहिए कि देश की राजनीती एक राज्य से नहीं चलती बल्कि दुसरे भी राज्य हैं वहां  भी उन्है  अपनी जमीन तलाशनी चाहिये।  ताकि उनके जो सुझाव हों वे दराशाही न हों। सरकार  यह दावा करती है कि ६७ प्रतिशत लोगों को सस्ता खाना उपलब्ध होगा मैं कहता हूँ कि अगर  25 प्रतिशत लोगों को भी इस  बिल से फायदा होता है. तो भी यह बिल सफल हो जायगा।  एस बिल से लोगों को हर हालत में  लाभ होग.]
 द्वारा-भजन सिंह घारू 

No comments:

Post a Comment